2022 End August & September Madhuban News Archive 2022 End August & September Madhuban News Archive

Table of Content

‘Self-Care & Self Compassion’ : 3 day Mind-Body Medicine Conference from September 2-5, 2022

5 September 2022

 Mount Abu (Rajasthan): Join a 3-day Mind-Body Medicine Conference from September 2-5, 2022 on  the theme ‘Self-Care & Self Compassion’ hosted by Medical Wing of Brahma Kumaris.

You can also watch it live on the Medical Wing's YouTube channel:

https://www.youtube.com/playlist?list=PLzb1wzbwNdRr_STNdxApZs7sx9EvvfS1r

Or on Awakening TV:
https://www.youtube.com/channel/UCQ8kxAu_on_YzVPMjB03rqA

Or on Peace of Mind TV:
https://www.youtube.com/channel/UCmw4wZ3FRso2TsS36FQ6heA

Or on Awakeningtv App.

Or on Awakening TV Satellite Channels: Tata Sky: 1084 | Jio TV: 1060 | GTPL: 578 | InDigital: 996 and  NXTDigital: 984

Also, watch ‘Peace of Mind’ on D2h #1221, Dish TV #1087, Tata Play #1065, Airtel Digital TV #678, Sun Direct #496, Jio TV & on all leading Cable Networks.

FOLLOW: FACEBOOK.com/peaceofmindtvofficial
WATCH:   www.youtube.com/user/tvpeaceofmind

Email: mbmconference@bkivv.org

 

 

 

‘Celebrating God’s Love’ : Spiritual Festival By Brahma Kumaris Bangur At Diamond hall

5 September 2022

Abu Road (Rajasthan): The Bangur Subzone of Kolkata Brahma Kumaris,  celebrated their arrival at Mount Abu for ‘Yoga Bhatti’ or spiritual penance, with a spiritual festival called ‘Celebrating God’s Love’.  Truckloads of members of the Brahma Kumaris fraternity from Kolkata landed in Madhuban for celebrating the success of their Godly services. At this program held at Diamond Hall,  all the senior members of Brahma Kumaris were present.  This included Dadi Ratanmohini,  Chief of Brahma Kumaris,  BK Munni,  Joint Chief Administrator of Brahma Kumaris,  BK Nirwair,  Secretary General of Brahma Kumaris, BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris, BK Mruthyunjaya, Executive Secretary of Brahma Kumaris, BK Madhu, BK Asmita, along with hundreds of members of Brahma Kumaris family from Kolkata.  There was much song, dance and fanfare as the spirit of Kolkata was celebrated at Diamond Hall.

Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris,  congratulated BK Madhu and her Divine family from Kolkata on this auspicious occasion.  She said that it is a matter of great happiness that so many people got inspired by the Godly message in Kolkata and dedicated their lives to Godly services. She blessed them to continue offering Divine services with the same fervor.

BK Nirwair,  Secretary General of Brahma Kumaris,  said that just like the sun rises in the East, the spiritual sun also arose in the east or Bengal. He was referring to the special association of Brahma Baba,  the Founder Father of Brahma Kumaris,  with Kolkata.  He congratulated the brothers and sisters from Kolkata for their great fortune. Members of the Kolkata BK family feel proud of the fact that God Himself incarnated in their soil for establishing the Golden Age.

BK Munni, Joint Chief of Brahma Kumaris,  recalled the initial days of ‘Yagya’ or spiritual journey,  when Dadi sent BK Madhu and BK Asmita to Kolkata for planting the seed of Godly services.  With their dedication,  that seed has become a huge tree today. She congratulated them on this success and expressed her sincere wish for this prosperity to continue and flourish.

BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  congratulated the Kolkata group on this auspicious occasion.  He said that the Bengalis are famous for their Bengal Tiger, Goddess Kali, music and sweets which makes them courageous,  sweet tempered and full of life. Their coming to Madhuban today has brought much cheer and joy to all.

BK Madhu, Incharge of Bangur Subzone of Brahma Kumaris,  while recalling the nurturing he recieved from 1967 onwards from Madhuban,  thanked BK Munni and BK Brij Mohan for their loving care and guidance.  She reflected upon the exceptionally honest and dedicated BK sisters she found and lives with her now at Kolkata.  She is very grateful for being able to live a simple life dedicated to God.

BK Munni felicitated the teachers from Kolkata with badges and Godly gifts.  There was a beautiful cake cutting ceremony.  The program ended with everyone coming together in Divine music and dance.

 

 

 

 

 

Four Day National Media Conference Inaugurated by Dadi Ratanmohini

5 September 2022

Abu Road (Rajasthan):  More than 1500 media personnel from all over India are attending the four-day 26th National Media Conference on the topic ‘Solution-based Media towards Prosperous Bharat‘ organized at the Conference Hall in Shantivan by the Media wing of Brahma Kumaris, under the theme ‘Spiritual Empowerment for Mercy and Compassion’.

Minister incharge and Government Deputy Chief Whip of Rajasthan Legislative Assembly Mahendra Chaudhary, the Director General of Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi, Prof. Sanjay Dwivedi, Chief of Brahma Kumaris Rajyogini Dadi Ratanmohini, International Motivational Speaker BK Shivani,  Additional General Secretary of Brahma Kumaris BK Brijmohan, Chairperson of Media Wing BK Karuna duly inaugurated the conference by lighting the lamp.

Sirohi’s In-charge Minister Mahendra Chaudhary said that journalists have a big role in the society. It is expected to take initiative to solve the complex problems of the society through mass media. I appeal to the media colleagues that along with the problem, the proper solution of the problems should also be presented in front of the society. And coming here, one experiences supernatural power. I have been to many organisations and many programs, but, coming here in the holy environment, one gets the experience of purity and peace of mind. Through this organisation, women power has proved that women are capable and strong. This is the only gathering run by women power in the world.

Chief of Brahma Kumaris, Rajyogini Dadi Ratanmohini welcomed all media personnel saying that they are the messengers of giving godly message to all. Keep doing the service of giving new direction to the society with the spirit of being an instrument and being humble.

Additional Chief of Brahma Kumaris, Rajyogini BK Sister Mohini from New York said that Shiv Baba gave the vision of Golden Bharat through Prajapita Brahma. God’s blessing are there for all  media persons for their contribution in bringing a golden Bharat. Self transformation brings world transformation.

International Motivational Speaker BK Shivani said that we should first transform the self. Check your inner state. Every morning for half an hour, definitely charge the battery of the soul. Let everyone resolve from here that we give positive energy to the society through words and speech.

Director General of IIMC Delhi Prof. Sanjay Dwivedi said that today 99 percent of the news is coming from social media. It is difficult to know what is right and wrong. In view of these circumstances, we have started Media Literacy Education Campaign.

MB Jayaram, Founder Emeritus from Bangalore and PRCI said that Brahma Kumaris have kept the theme of the media conference very relevant.

Mansingh Parmar, former vice-chancellor of KT University, who came from Raipur, said that only valuable media can give a new direction to the society.

Additional General Secretary of the Brahma Kumaris BK Brijmohan, Chief of Multimedia BK Karuna, Jurist Wing Vice Chairperson BK Pushpa, TV Actor Gunjar Utreja also expressed their views.

P.R.O BK Komal while giving the welcome address said that all the media personnel should take advantage of the holy and pure environment here.

Spiritual Singer BK Yugratan presented a song and dance academy of Bangalore performed a dance.

Media Zonal Co-ordinator from Jaipur BK Chandrakala, conducted the stage program.

News in Hindi:

मीडिया समस्या के साथ समस्याओं का उचित समाधान भी पेश करे: मंत्री चौधरी

– चार दिवसीय 26वें राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का विधिवत शुभारंभ

– सिरोही के प्रभारी मंत्री और राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने अतिथि के रूप में लिया भाग

– समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर आयोजित किया जा रहा है सम्मेलन

आबू रोड/राजस्थान : ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन में आयोजित चार दिवसीय 26वें राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।  दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण थीम के तहत समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर यह महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री और राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, आईआईएमसी दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी और अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी सहित वक्ताओं ने दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया।

देशभर से पधारे 1500 से अधिक मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सिरोही के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकारों का समाज में बड़ा रोल और भूमिका होती है। दुनिया की कोई भी समस्या हो उसका समाधान जरूर होता है। आज समस्या से घिरे समाज में ध्यान बहुत जरूरी है। इसमें भी खास मीडियाकर्मियों के लिए ध्यान जरूरी है। मास मीडिया से अपेक्षा है कि समाज की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए पहल करें। एक पत्रकार समाज का जिम्मेदार नागरिक होता है। मीडिया को लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन, सामाजिक समस्याओं को उजागर  करने की जरूरत है। मेरा मीडिया के साथियों से आह्नान है कि समस्या के साथ समस्याओं का उचित समाधान भी समाज के समक्ष पेश करें। गायों में अभी राजस्थान में लंपी वायरस की बीमारी फैल रही है आप उसके लिए भी कुछ सामाजिक कार्य करें।

यहां आकर शक्ति का अनुभव होता है-

मंत्री चौधरी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान में आकर अलौकिक शक्ति का अनुभव होता है। देश में कई संस्थानों में जाना हुआ, कई कार्यक्रमों में भाग लिया लेकिन यहां के पवित्र वातावरण में आकर पवित्रता का अनुभव और मन को शांति मिलती है। वर्ष 1937 में बहुत ही छोटे स्तर पर संस्थान की नींव रखी गई थी और अपनी 86 वर्षों की यात्रा में आज विश्व के 140 देशों में पांच हजार सेवाकेंद्रों से राजयोग मेडिटेशन और आध्यात्म का संदेश दिया जा रहा है जो प्रसन्नता की बात है। आध्यात्म का यह मार्ग आज लोगों में बदलाव का केंद्रबिंदु बन गया है। यहां आज पचास हजार ब्रह्माकुमारी बहनें तन-मन-धन से समर्पित रूप से सेवाएं दे रही हैं जो हर्ष का विषय है। यहां के 20 लाख विद्यार्थी हैं जो राजयोग ध्यान करते हैं। संस्थान के माध्यम से नारी शक्ति ने यह साबित कर दिया है कि नारी अबला नहीं सबला है। दुनिया का यह एकमात्र नारी शक्ति द्वारा संचालित संगठन है।

निमित्त-निर्माण भाव से समाज को दिशा दें-

मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि परमात्मा के घर में देशभर से पधारे सभी मीडिया के भाई-बहनों का स्वागत है। सभी को ईश्वरीय और परमात्म संदेश देने के संदेशवाहक आप सभी मीडिया के भाई-बहनें हैं। निमित्त और निर्माण भाव से समाज को नई दिशा देने की सेवा करते रहें। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका न्यूयॉर्क से राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि शिव बाबा ने प्रजापिता ब्रह्मा के द्वारा स्वर्णिम भारत का दृश्य दिखाया। ब्रह्मा बाबा ने दिव्य साक्षात्कार किए। हर एक मानव जहां देव समान था। आप सभी मीडियावालों के साथ प्रभु वरदान और आशीर्वाद है। स्वर्णिम भारत लाने में आपका ही योगदान रहेगा। स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन होगा।

गलत सूचनाएं रोकने शुरू किया मीडिया साक्षरता शिक्षा

आईआईएमसी, दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि आज 99 फीसदी खबरें सोशल मीडिया से आ रही हैं। इससे बड़ा झंझावत पैदा हो गया है। समाज और सरकार दोनों पशोवेश में हैं कि किस खबर को सही मानें और किसे नहीं। इतने सारे यूट्यूब और मीडिया हो गए हैं कि कोई भी खबर प्रोसेस होकर नहीं पहुंच रही है। सिर्फ सूचना ही पाठकों-दर्शकों तक पहुंच रही है। पहले हर खबर समाज तक एक प्रोसेस के तहत पहुंचती थी। सोशल मीडिया पर जो लिखा जा रहा है और सूचना दी जा रही है उसे भी मुख्य धारा के पत्रकारों का काम समझा जा रहा है जबकि दोनों अलग हैं। खबर और समाचार वह है जो आपको प्रोसेस करके दिया जा रहा है। खबर जब लिखी जाएगी तो उसे कोई एडिटर या पत्रकार ही बनाएगा जबकि सूचना कोई भी दे सकता है। सोशल मीडिया पर जो लिखा जा रहा है उसे पत्रकारों का अपराध न माना जाए।  सूचनाएं बहुत आ रहीं हैं इसलिए हमें संभल पर सूचनाएं प्राप्त करने होगी। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए हमने मीडिया साक्षरता शिक्षा अभियान शुरू किया है। आज मोबाइल सबकुछ रिकार्ड कर रहा है। हमारा चलना, देखना, बोलना, इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। हमें जो भी करना है उसे ग्लोबल स्तर से करना है इससे वैश्कि छवि बनती और बिगड़ती है।

अपने शब्दों-वाणी, समाचार से समाज को दें पॉजीटिव एनर्जी-

अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी ने कहा कि सभी मीडिया के भाई-बहन सबसे पहले स्व परिवर्तन करें। अपनी आंतरिक स्थिति की चैकिंग करें। यदि हमें सारा दिन, 18 घंटे खुशी, संतुष्टता और प्रसन्नता के साथ काम करना है तो रोज सुबह आधा घंटा अपनी आत्मा रूपी बैटरी को चार्ज जरूर करें। आज हम सारा दिन शरीर के लिए तो सब कर रहे। भोजन, व्यायाम आदि लेकिन जो शरीर को चलाने वाली दिव्य शक्ति है, ऊर्जा है उसका ही ध्यान नहीं रखते हैं। आपके एक शब्द से लाखों लोगों की मानसिक स्थिति बढ़ जाती है और नीचे आ जाती है। इसलिए सभी यहां से संकल्प लेकर जाएं कि अपने शब्दों और वाणी से समाज को पॉजीटिव एनर्जी देंगे। संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मल्टीमीडिया निदेशक बीके करुणा, जूरिस्ट विंग की उपाध्यक्ष बीके पुष्पा, टीवी एक्टर गुंजर उतरेजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मूल्यनिष्ठ मीडिया ही देगा समाज को दिशा-

बैंगलुरु से आए एमरीटस के संस्थापक और पीआरसीआई के एमबी जयराम ने कहा कि  ब्रह्माकुमारीज ने मीडिया सम्मेलन का विषय बहुत ही प्रांसगिक रखा है आज मीडिया को इस पर काम करने की जरूरत है। रायपुर से पधारे केटी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति मानसिंह परमार ने कहा कि यहां आकर नई ऊर्जा मिलती है। मूल्यनिष्ठ मीडिया ही समाज को नई दिशा दे सकता है। पीआरओ बीके कोमल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आप सभी यहां के पवित्र और शुद्ध वातावरण का आप सभी लाभ उठाएं और यहां से कुछ अनुभूति करके जाएं। आध्यात्मिक गायक बीके युगरतन ने गीत प्रस्तुत किया। बैंगलुरु की बालिकाओं ने नृत्य पेश किया। संचालन जयपुर जोनल को-ऑर्डिनेटर बीके चंद्रकला ने किया।

 

 

 

 

 

“Introspect – Innovate – Integrate” : Inaugural Ceremony of Inner Technology National Conference

5 September 2022

Abu Road (Rajasthan): Inaugural Ceremony of Inner Technology National Conference : “Introspect – Innovate – Integrate” was held at Global Auditorium, Manmohinivan Complex. The event was embraced by the presence of more than 750 IT professionals.

The programme began with a warm welcome of guests and then the exchange of spiritual views by honourable dignitaries followed by candle lighting.

  • BK Aatamprakash, HQ Coordinator, Youth Wing (RERF) shed light on “Self-Transformation,” stating that we must focus on our inner virtues. He also emphasized on the value of mastering the “Art of Positive Thinking,” providing with the mantra “Yukti + Shakti = Vikaro se Mukti”. He further inspired the audience on how “We can serve the world from India and revolutionize the Information Technology field”.
  • Mr. Manjunath, Head, Wellbeing Business & Products, TCS, also spoke about his own experiences, including how self-analysis helped him grow as a person and how it helped him to start “Yoga Certification Courses at TCS” and changed his perspective on life. He found that “Equanimity” is the key to mastering Meditation.
  • Mrs. Chetna, President, ElCamino Technologies Pvt. Ltd., successfully captivated the audience with the theme’s potent idea, “Introspection—The Journey Within.” She shared how she reinvented herself into a better version of herself as she practised meditation.
  • BK Aruna LadvaNational Coordinator, Kuwait, presented the brief about the Conference.  She expanded the theme: Introspect – “Time for ourselves. Time to go Inside” Innovate – “Experimenting the power of thoughts”.

BK Yashwant, HQ Coordinator, shared detailed introduction of IT wing services conducted at all over the places.

BK Vidhatri, gave the introduction of the organisation, BK Savitha was master of ceremony and BK Bhaarathe, shared the conference agenda.

 

News in Hindi:

ग्लोबल ऑडिटोरियम, मनमोहिनीवन कॉम्प्लेक्स में आयोजित आंतरिक प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय सम्मेलन: आत्मनिरीक्षण नवाचार एकीकृत के उद्घाटन समारोह का संक्षिप्त अवलोकन। इस कार्यक्रम में 750 से अधिक आई.टी. पेशेवरों की उपस्थिति हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सम्मानित अतिथियों के स्वागत के साथ हुई और फिर माननीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आध्यात्मिक विचारों के आदान-प्रदान के बाद दीप प्रज्जवलन किया गया।

  • बीके आत्मप्रकाश, मुख्यालय समन्वयक, युवा विंग (आरइआरएफ) ने “आत्म-परिवर्तन” पर प्रकाश डाला, यह बताते हुए कि हमें अपने आंतरिक गुणों पर ध्यान देना चाहिए, उन्होंने “सकारात्मक सोच की कला” में महारत हासिल करने के मूल्य पर भी जोर दिया, मंत्र प्रदान किया- “युक्ति + शक्ति = विकारों से मुक्ति”। उन्होंने दर्शकों को इस बात पर और प्रेरित किया कि “हम भारत से दुनिया की सेवा कैसे कर सकते हैं और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं”।
  • श्रीमान मंजूनाथ, हेड, वेलबीइंग बिजनेस एंड प्रोडक्ट्स, टीसीएस ने भी अपने स्वयं के अनुभवों के बारे में बात की, जिसमें आत्म-विश्लेषण ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद की और कैसे उन्होंने “टीसीएस में योग प्रमाणन पाठ्यक्रम” शुरू करने में मदद की और जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण को बदल दिया। उन्होंने पाया कि “समभाव” ध्यान में महारत हासिल करने की कुंजी है।
  • बहन चेतना, अध्यक्ष, एलकैमिनो टेक्नोलॉजीज प्रा लिमिटेड, ने थीम के शक्तिशाली विचार, “आत्मनिरीक्षण-द जर्नी विदिन” के साथ दर्शकों को सफलतापूर्वक आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि कैसे उसने ध्यान का अभ्यास करते हुए खुद को एक बेहतर संस्करण में बदल लिया।
  • बहन अरुणा लाडवा, राष्ट्रीय समन्वयक, कुवैत ने सम्मेलन के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने विषय का विस्तार किया: आत्मनिरीक्षण – “खुद के लिए समय। अंदर जाने का समय” विचार – “विचारों की शक्ति का प्रयोग”।

यशवंत भाई ने सभी स्थानों पर आयोजित आईटी विंग सेवाओं का विस्तृत परिचय साझा किया।

विधात्री बहन ने पूरे संगठन को वॉक थ्रू दिया।

सविता बहन ने मास्टर सेरेमनी का पूरा कार्यक्रम आयोजित किया।

भारती भाई, साझा सम्मेलन एजेंडा वाक थ्रू।

 

 

 

 

‘There is a lot of peace in Shantivan’: Kerala Governor Arif Mohammad Khan

5 September 2022

Brahma Kumaris Welcome Governor of Kerala for Bhagavad Gita Conference

Abu Road (Rajasthan): Kerala Governor Arif Mohammad Khan was welcomed by Additional General Secretary of Brahma Kumaris, BK Brijmohan, Senior Rajyogini BK Usha, BK Hussain, BK Ramlochan and P.R.O BK Komal.

Additional Collector Kaluram Khor, S.P Mamta Gupta welcomed the Governor on behalf of the administration. Along with this, Maharana Pratap Battalion gave the salute of guard of honor to the Governor.

Honorable Governor will address the inaugural ceremony of Gita Mahasammelan(Conference)  being held in Shantivan from 3rd to 7th September 2022. Mahasants and Gita scholars are specially invited to the event.

News in Hindi:

राज्यपाल बोले-शांतिवन में बेहद शांति है

आबू रोड। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह 10 बजे शांतिवन पहुँचे। शांतिवन में संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, वरिष्ठ राजयोग बीके ऊषा, दिल्ली से आईं बीके हुसैन, बीके रामलोचन और पीआरओ बीके कोमल ने आगवानी की।
वहीं प्रशासन की ओर से एडिश्नल कलेक्टर कालूराम खोर, एसपी ममता गुप्ता ने प्रशासन की ओर से अगवानी की। साथ ही राज्यपाल को महाराणा प्रताप बटालियन ने गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।
गेस्ट हाउस में चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि शांतिवन परिसर में बेहद शान्ति है।

 

Click on the below image to play video of the visit [3:09:05]

 

 

 

 

46th National ‘Mind-Body-Medicine’ Conference on ‘Self Care and Self Compassion’

5 September 2022

Abu Road (Rajasthan): ‘We have the greatest healing power in our mind. Till now we have been taking care of the body but have not taken care of the mind. Due to this, the diseases are increasing instead of decreasing. Just as medicine has a language, so also spirituality has a language. Every word in it is of high energy with which our mind gets positive energy. When you go to see patients in the hospital, use the word high energy only. You can change the mindset of each of your patients. The most important thing in life is to keep your mind right. When we always keep our mind right then the quality of life will become high.’ The above words were expressed by International Motivational Speaker BK Shivani while addressing more than 500 doctors from across the country.

The 46th National Conference is being organized by the Medical Wing at the Manmohinivan campus of Brahma Kumaris. Inaugurating the conference organized on the theme of Self Care and Self Compassion, Sr Shivani reminded the doctors that everything in life goes away but happiness should not go away.

Even if death is standing in front of us. When you treat the patient with the high energy of your mind, they will recover quickly. Because more than the medicine, on the patient, the doctor’s loving behavior, caring and healing power works.

Medical Profession to earn blessings - The Chief Administrator Rajyogini Dadi Ratanmohini said that the Supreme Father, is a spiritual surgeon. By connecting with Him and doing yoga, we can get the solution for every problem of life.

BK Brijmohan, Additional General Secretary of the Brahma Kumaris said that in the medical profession, we can earn maximum blessings. Therefore, in this profession, you all have more responsibility towards the society.

Additional Chief Administrator BK Mohini said that doctors and sisters are invaluable gems of God. When your mind is stable and peaceful, then patients will also recover quickly.

General Secretary of Brahma Kumaris BK Nirwair also extended his best wishes.

Apply this knowledge in your life - Executive Secretary BK Mruthyunjaya also expressed his views. Medical Wing President Dr. Ashok R. Mehta while stating the purpose of the conference said that all of you should take advantage of this holy environment. Implement the knowledge given here in your life and your patient should benefit from it as well.

Medical Wing Vice Chairperson Dr. Pratap Middha said that the biggest medicine for the mind is meditation.

The welcome song was presented by Madhurvani Group. The welcome address was given by the Secretary, Medical Wing, Dr. Banarsi Lal. The program was conducted by BK Monika Gupta. Dr. Sachin Parab from Mumbai, Dr. Veena Singh, HOD of Plastic Surgery of AIIMS Patna, Dr. Reena Tomar from Delhi, Asst. Prof. from Dhanbad. Dr. Sunil Kumar Verma, Dr. Amol Singhal from Gwalior also expressed their  views.

News in Hindi:

सदा मन को ठीक रखें, सबकुछ चला जाए खुशी न जाए: बीके शिवानी दीदी
– मेडिकल विंग की 46वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू
– सेल्फ केयर एंड सेल्फ कम्पेशन थीम पर चलेगी कॉन्फ्रेंस
– अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी ने डॉक्टर्स को बताए हैप्पी लाइफ के सीक्रेट

आबू रोड/राजस्थान (निप्र)। हमारे माइंड में सबसे बड़ी हीलिंग पावर है। यदि कोई बीमारी शरीर को हो जाए वह बड़ी बात नहीं है लेकिन जब बीमारी मन को हो जाती है तो वह स्थिति सबसे गंभीर है। अब आपको यह देखना होगा कि आपको अपने मन की देखभाल कैसे करना है। अब तक हम शरीर की देखभाल तो करते आ रहे हैं लेकिन मन की देखभाल नहीं की। इससे बीमारियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। जैसे मेडिकल की एक भाषा होती है, वैसे ही स्प्रीचुअल भी एक भाषा है। इसमें हर एक शब्द हाई एनर्जी का होता है। जिससे हमारे माइंड को पॉजीटिव एनर्जी मिलती है। जब आप हॉस्पिटल में मरीजों को देखने जाएं तो उन्हें हाई एनर्जी वर्ड ही यूज करें। आप अपने हर पेशेंट की सोच को बदल सकते हैं। जीवन में सबसे जरूरी है कि अपने मन को ठीक रखें। जब हम अपने मन को सदा ठीक रखेंगे तो क्वालिटी ऑफ लाइफ हाई हो जाएगी।
उक्त उद्गार अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी ने देशभर से आए 500 से अधिक डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। ब्रह्माकुमारीज के मनमोहिनीवन परिसर में मेडिकल विंग द्वारा 46वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। सेल्फ केयर एंड सेल्फ कम्पेशन थीम पर आयोजित कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करते हुए उन्होंने डॉक्टर्स से आह्नान किया कि जीवन में सबकुछ चला जाए लेकिन खुशी नहीं जाए। चाहे हमारे सामने मौत ही क्यों न खड़ी हो। जब आप अपने माइंड की हाई एनर्जी के साथ मरीज का इलाज करेंगे तो वह जल्दी रिकवर होंगे। क्योंकि मरीज पर दवा से ज्यादा डॉक्टर के प्रेममय व्यवहार, केयरिंग और हीलिंग पावर से होता है।

मेडिकल दुआएं कमाने का पेशा-
मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि परमपिता परमात्मा रुहानी सर्जन हैं। उनसे संबंध जोड़कर और योग लगाकर हम जीवन की हर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा कि मेडिकल के पेशे में हम सबसे ज्यादा दुआ कमा सकते हैं। इसलिए इस पेशे में आप सभी की समाज के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि डॉक्टर भाई-बहनें परमात्मा के अमूल्य रतन हैं। जब आपका माइंड स्टेबल और पीसफुल रहेगा तो पेशेंट भी जल्दी रिकवर होंगे। महासचिव बीके निर्वैर ने भी शुभकामनाएं दीं।

इस नॉलेज को अपनी लाइफ में इम्पलीमेंट करें-
कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने भी विचार व्यक्त किए। मेडिकल विंग के अध्यक्ष डॉ. अशोक आर मेहता ने कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आप सभी इस पवित्र वातावरण का लाभ उठाएं। यहां दिए जा रहे नॉलेज को अपनी लाइफ में इम्पलीमेंट करें और खुद के साथ अपने पेशेंट को भी इसका लाभ मिले। विंग के उपाध्यक्ष डॉ. प्रताप मिड्ढा ने कहा कि माइंड के लिए सबसे बड़ी मेडिसिन मेडिटेशन है। स्वागत गीत मधुरवाणी ग्रुप ने पेश किया। स्वागत भाषण मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल ने दिया। संचालन दिल्ली की बीके मोनिका गुप्ता ने किया। मुंबई से आए डॉ. सचिन परब, पटना एम्स की प्लास्टिक सर्जरी की एचओडी डॉ. वीना सिंह, दिल्ली से डॉ. रीना तोमर, धनबाद से असिस्टेंड प्रो. डॉ. सुनील कुमार वर्मा, ग्वालियर से डॉ. अमोल सिंघल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

 

Message from Dr Pratap Regarding Didi Nirmala's health

3 September 2022

Om Shanti. I am writing a short report on Dr Nirmala Didi 's health update ...

On 31st August I got a MSG from Charlie that "Didi had slurring of speech while reading Murli".
So the same morning checked with Didi (She had landed at Ahmedabad from Australia) and fixed her appointment with Dr Sudhir Sha, the Neurologist, to be safe and have thorough check.

She was admitted at Sterling Hospital, Ahmedabad. Meanwhile, through Sister Laxmi behen we came to know Didi has an infection on her leg. Since she is diabetic, for her safety we kept her in hospital for few days.

During check up , it was revealed that Didi has low white blood cell count (infection fighting cells). Yesterday , we did her bone marrow aspiration and a sample has been sent to the haematologist. Opinion would be available today (2nd Sept).

Meanwhile Didi has been isolate - no visitors - to avoid any further infections.

She is slow, but is well oriented with time and space and having her normal diet.

Please send your powerful meditative vibes and sakash to Didi. We are sure she will recover fast.

Anand Bhai from GS and Sister Sangeeta  are with her at Hospital.

 

In Baba's Yaad,
Dr Pratap, Madhuban

 

 

 

‘Cuture of Commitment’: Administrative Wing Conference Concludes at Brahma Kumaris HQ

3 September 2022

Abu Road (Rajasthan): The Administrative Wing Conference held by the Brahma Kumaris at Manmohinivan came to a successful conclusion.  About 550 administrators and managers from all over India and Nepal, participated in this program.  The participants were introduced to Rajyoga Meditation and were taught how to work without taking stress.

BK Asha, Director of ORC Gurugram,  said that only work done with full acceptance and honesty,  becomes successful.

BK Brij Mohan, Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  said that only professionals are not administrators.  Administration is required in every aspect of life, for instance at home or while interacting with birds and animals.  If our commitment is towards welfare,  then only successful administration is possible.

BK Avdhesh also expressed her good wishes and held a Rajyoga Meditation session.

BK Harish,  Headquarters Coordinator of Administrative Wing,  Mount Abu,  BK Sitaram Meena, Retired IAS, UP, Modinagar, Dinesh Kumar Thaplia, Chief Election Commissioner,  Nepal, BK Avdhesh, National Coordinator of Administrative Wing,  Bhopal,  Ranjan Kumar Das, Chief Guest,  IAS Director Culture Department,  Government of Odisha, BK Dr. Reena, Zonal Coordinator of Administrative,  Bhopal,  Kunji Lal Meena, IAS, Principal Secretary,  Urban Development and Housing Department,  Rajasthan,  Jaipur, Dhananjaya  Hembram, IAS and Secretary RDC Central Dev. Cuttack,  Odisha,  Ranu Mukherjee,  Income Tax Commissioner,  Delhi,  along with many other officers attended this program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के मनमोहिनी वन परिसर में प्रशासक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें संपूर्ण भारत से एवं नेपाल से भी सैंकड़ों की संख्या में लगभग 550 प्रशासक एवं प्रबंधक पधारे एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिया। जिसमें आए हुए प्रशासक एवं प्रबंधकों को स्ट्रेस फ्री रह कर के कैसे कार्य किया जाए एवं राजयोग मेडिटेशन से भी अवगत कराया गया।

 आदरणीया राजयोगिनी बीके आशा दीदी जी ने कहा कि जिम्मेदारियों को स्वीकारना है कोई भी कार्य अनमने मन से बिना मन के करने से कभी भी सफलता प्राप्त नहीं होती है ईमानदारी से किए गए कार्य से हमेशा सफलता प्राप्त होती है।

आदरणीय राजयोगी बीके बृजमोहन भाई जी ने कहा कि, प्रशासन कोई प्रोफेशनल नहीं होता, प्रशासन आपके घर में भी होना चाहिए, आपके पशु पक्षियों के साथ भी होना चाहिए। हमारी कमिटमेंट कल्याणकारी हो, शुभकारी हो तो ही हम सफल प्रशासन कर सकते हैं, क्योंकि जो दूसरों को दुख देता है वह कभी सुखी नहीं रह सकता है। 

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी जी ने शुभकामनाएँ देते हुए राजयोग की गहन अनुभूति करायीं।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के रूप में राजयोगी बीके बृजमोहन भाई जी एडीशनल सेक्रेट्री जनरल ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू, आदरणीया राजयोगिनी बीके आशा दीदी जी चेयर पर्सन प्रशासक सेवा प्रभाग गुड़गांव दिल्ली एनसीआर, हेड क्वार्टर कोऑर्डिनेटर राजयोगी बीके हरीश भाई जी प्रशासक सेवा प्रभाग माउंट आबू राजस्थान, बीके सीताराम मीणा जी रिटायर्ड आईएएस यूपी मोदीनगर, आदरणीय दिनेश कुमार थापलिया जी, चीफ इलेक्शन कमिश्नर नेपाल, राजयोगिनी बीके अवधेश बहन जी नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रशासक सेवा प्रभाग भोपाल, विशिष्ट अतिथि आदरणीय देवी भ्राता रंजन कुमार दास जी, आईएएस डायरेक्टर कल्चर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ उड़ीसा भुवनेश्वर, राजयोगिनी बीके डॉ रीना दीदी जोनल कोऑर्डिनेटर प्रशासक सेवा प्रभाग भोपाल,  आदरणीय देवी भ्राता कुंजी लाल मीणा जी आईएएस प्रिंसिपल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट राजस्थान जयपुर, श्री धनंजय हेंब्रम आईएएस सेक्रेटरी आरडीसी सेंट्रल डिविजन कटक उड़ीसा, श्री रानू मुखर्जी जी कमिश्नर इनकम टैक्स नई दिल्ली, श्री देवेंद्र महापात्रा आईएएस रिटायर्ड एक्साइज कमिश्नर कटक उड़ीसा, बीके अमिता दीदी डायरेक्टर मेडले इंफोसॉल्यूशंस पालम विहार गुरुग्राम हरियाणा, श्री सुधीर मित्तल जी रिटायर्ड आईएएस प्रेसिडेंट ऑफ जिम्नास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली, श्री एमके जी डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग सेंटर एलआईसी गुरुग्राम,  बी.के डॉक्टर बिन्नी सरीन जी रीजनल डायरेक्टर ग्लोबल पीस इन यूएसए फॉर इंडिया एंड पी आर ओ ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च फाउंडेशन माउंट आबू , धनराज हनुमंत धनधीरे जी आईएफएससी फॉरेस्ट ऑफिस क्योझर उड़ीसा, श्री जयंती सिंह जी कमिश्नर कंसोलिडेशन गवर्मेंट ऑफ इंडिया कटक, बीके नथमल भाई जी सदस्य प्रशासक प्रभाग कटक, डॉक्टर देवाव्रता स्वन हॉनरेबल मेंबर्स लोकायुक्त उड़ीसा भुवनेश्वर, श्री हेमराज सूर्यवंशी जी डिप्टी डायरेक्टर जनरल जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल, बी के डॉक्टर प्रेममसन्द जी फैकेल्टी ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू , राजस्थान, बी के डॉक्टर प्रताप मिड्ढा जी मेडिकल डायरेक्टर ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू , श्री मृदुल कुमार जी आई एफ एस एडीशनल सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली, डॉ भागीरथ प्रसाद रिटायर्ड आईएएस एक्स एमपी, एजुकेशन सोशल वर्कर नई दिल्ली,  राजयोगी बीके करुणा भाई जी चेयर पर्सन मीडिया प्रभाग एंड चीफ ऑफ़ मल्टीमीडिया ब्रह्माकुमारीज़,आबू रोड, बीके रंजू बहन जी एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासक जालौर, बीके सोनू दीदी राजयोग शिक्षिका रानी राजस्थान, बीके लाजू बहन जी एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासनिक सेवा प्रभाग मुंबई मुलुंड, बीके ज्योति बहन जी आज ड्यूटी मेंबर प्रशासक प्रभा ग्वालियर, बीके सरला दीदी एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासक प्रभाव मुंबई मुलुंड, बीके उर्मिल दीदी जोनल कोऑर्डिनेटर प्रशासक प्रभाग दिल्ली,,बीके विधात्री बहन जी, फैकेल्टी ओआरसी दिल्ली,,बीके सपना दीदी एक्टिव मेंबर प्रशासक प्रभात दिल्ली बीके सुमन दीदी राज योगा टीचर मोहाली बीके मधुबन एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासक प्रभात बटवा गुजरात, बीके आकृति सदस्य प्रशासक प्रभाग भोपाल से उपस्थित थे।

मंच पर उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने अपने अपने शुभ विचार, शुभकामनाएं, प्रेरणा इस महासम्मेलन के प्रति व्यक्त की।

मधुर वाणी ग्रुप ने अपने सुंदर गीतों के माध्यम से मधुबन की मीठी भासना दिलाई। एवम भोपाल से पधारीं कुमारी यशस्वी, कुमारी पूजा तथा कुमारी आरती ने कार्यक्रम में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके सभी अतिथियों का स्वागत वंदन किया।

 

 

 

 

‘Self-Care & Self Compassion’: 3 day Mind-Body Medicine Conference from September 2-5, 2022

1 September 2022

Mount Abu (Rajasthan): Join a 3-day Mind-Body Medicine Conference from September 2-5, 2022 on  the theme ‘Self-Care & Self Compassion’ hosted by Medical Wing of Brahma Kumaris.

You can also watch it live on the Medical Wing's YouTube channel:

https://www.youtube.com/playlist?list=PLzb1wzbwNdRr_STNdxApZs7sx9EvvfS1r

Or on Awakening TV:
https://www.youtube.com/channel/UCQ8kxAu_on_YzVPMjB03rqA

Or on Peace of Mind TV:
https://www.youtube.com/channel/UCmw4wZ3FRso2TsS36FQ6heA

Or on Awakeningtv App.

Or on Awakening TV Satellite Channels: Tata Sky: 1084 | Jio TV: 1060 | GTPL: 578 | InDigital: 996 and  NXTDigital: 984

Also, watch ‘Peace of Mind’ on D2h #1221, Dish TV #1087, Tata Play #1065, Airtel Digital TV #678, Sun Direct #496, Jio TV & on all leading Cable Networks.

FOLLOW: FACEBOOK.com/peaceofmindtvofficial
WATCH:   www.youtube.com/user/tvpeaceofmind

Email: mbmconference@bkivv.org

 

 

 

President Murmu to visit Brahma Kumaris Headquarters on September 11

29 August 2022

On September 11, President Droupadi Murmu will visit the Headquarters of Brahma Kumaris in Rajasthan’s Mount Abu for the first time after taking over as India’s President. She has been associated with the institution since 2009.

 

She will address a session at the Global Summit 2022 that the organisation is hosting from September 10-14. The Union Minister for Railways and Electronics and Information Technology  Ashwini Vaishnaw will also be present. He will be accompanied by the Tourism and Culture Minister G Kishan Reddy, several secretary-level IAS officers of Rajasthan and the Central government, and a team of Brahma Kumaris from London.

 

BK Ratna, who has been associated with the organisation for 48 years, said Murmu last visited the headquarters around five or six years back. “We did not exchange many words but a simple Om Shanti. She seemed so grounded..she ate lunch with everyone in the common dining hall.”

 

RS Singh, who has been associated with Brahma Kumaris for 55 years, said Murmu came to the organisation when she felt lost. “She was searching for something within and she found it here.”

 

Before becoming the President of the country, Draupadi Murmu used to go with her three sisters to serve at Brahma Kumaris center in Rairangpur, Odisha. BK Leena, a close associate of hers, says that, she used to work from serving food to cleaning utensils. Her association with this remote village lasted from 2009 to 2013. Even after becoming an MLA, Draupadi Murmu was committed to serving the people there.

 

She joined Brahma Kumaris after she lost her husband and two sons. A person associated with the organisation said she came to them when she was in a bad shape. “This place helped her find her place in the world.” Murmu organised camps and events in remote tribal villages to spread the philosophy of Brahma Kumaris, the person added.

 

Murmu is also likely to visit the Brahma Kumaris centre in Odisha, where she has donated two homes to Brahma Kumaris.

 

She is among other prominent political, religious, and industry leaders who have been associated with the Brahma Kumaris, an organisation which has its presence in over 140 countries.

 

 

 

 

 

 

76th Independance Day Celebrations at Brahma Kumaris HQ

29 August 2022

Abu Road (Rajasthan):  On the occasion of India’s Independence Day on 15th August, the Chief of Brahma Kumaris Dadi Ratanmohini and Senior Rajayogis at Brahma Kumaris Headquarters in Shantivan hoisted the National Flag and the National anthem was sung in due respect to the country’s flag.

Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris; BK Nirwair, Secretary General of Brahma Kumaris; BK Brijmohan, Additional Secretary General of Brahma Kumaris; and BK Munni, Joint Chief of Brahma Kumaris, shared greetings and the significance of the day, explaining the importance and meaning of true independence.

They said that we have become free from the slavery of the British, but we are becoming slaves of our mind and evils; we will achieve true freedom only when these  unknown enemies submerged inside us like lust, anger, greed, attachment, ego, and negativity, are removed and are not growing in our mind. ‘True freedom is freedom from vices and negativity‘.

The National Flag was hoisted and greetings were given in Pandav Bhawan and Gyan Sarovar complexes in Mount Abu, and a bike rally was also organized as part of the ‘Har Ghar Tiranga’ project under the aegis of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav.’


 

 

 

 

National Conference By Art And Culture Wing Of Brahma Kumaris Inaugurated At Shantivan

29 August 2022

Abu Road (Rajasthan): The Art and Culture Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation inaugurated a four-day National Conference on the topic ‘Spiritual Empowerment With Culture of Kindness and Compassion’. The venue was the Global Auditorium on the Manmohinivan Premises in Shantivan, Abu Road.

 

Shashi Sharma, well-known Actor, Producer, and Director from Mumbai, said that when we know our existential truths such as who we are and what are we here to do, all our disturbance ends. After learning Rajyoga from Brahma Kumaris,  one gets the answer to all questions in life.  All the problems in her life vanished with Rajyoga.  She urged everyone to establish a relationship with God and shared that she shares all her problems with God and leaves the solution to Him. This makes life very easy.

 

Sudha Chandran, well-known TV Actor and Dancer, said that she was very impressed with the way guests are welcomed here at Brahma Kumaris.  She saw the fairies and heaven in reality here. She has reached here after going through many difficulties and struggles in life. She has achieved success with hard work.  Only God can help us, so she shares her problems with Him alone.

Anita Raj, well-known Actor and Guiness Book of World Records holder for playing police characters,  said that she is fortunate to be visiting this place. She felt as if she has entered heaven. She would definitely come here again and again.

 

Geetanjali Rao, TV Actor, said that where else can we find another organization working so selflessly.

 

Prof. Sahitya Kumar Nahar, VC of Raja Mansingh Tomar Sangeet Kala University,  Gwalior,  said that all the notes of music have come from Om Shanti.

 

Javed Iqbal Khan, Director of Ehsas Peace Foundation from Karnal, said that no one can do the kind of selfless service that Brahma Kumaris sisters are doing in Bharat and abroad.

 

Dr. Shweta Dagar, Mrs. India runner-up from Delhi, also shared her experience with Rajyoga.

 

BK Mruthyunjaya,  Executive Secretary of Brahma Kumaris;  BK Dayal, Head of the Art and Culture Wing;  BK Neha, National Vice President of the Art and Culture Wing;  also expressed their views.  BK Nirwair,  Secretary General of Brahma Kumaris,  gave his best wishes through a video message.  BK Satish, Headquarters Coordinator of the Art and Culture Wing,  gave the Vote of Thanks.  The Rajasthani Dance Group from Jaipur presented a beautiful dance performance.

 

News in Hindi:

लोग जिंदगी भर किसकी तलाश में भटकते रहते हैं, यह हमें ही नहीं पता होता है। जब हम यह जान लेते हैं कि मैं कौन हूं? परमात्मा कौन हैं? मैं इस सृष्टि रूपी रंगमंच पर क्यों आई हूं तो हमारा भटकना और तलाश पूरी हो जाती है। वास्तव में खुद को जानना, खुद के भीतर छिपी शक्तियों को जानना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। हम जिंदगीभर गुस्सा, एंजाइटी को जान ही नहीं पाते हैं कि इनका सॉल्युशन क्या है। 

 

ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान को, राजयोग मेडिटेशन को जानने, समझने के बाद जीवन से जुड़े सभी सवालों को जवाब अपने आप मिल जाते हैं। हमें अपने अंदर मौजूद शक्तियों की पहचान हो जाती है।

 

यह बात मुंबई से पधारीं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक शशि शर्मा ने कही। वह ब्रह्माकुमारीज के मनमोहिनीवन स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थीं। आध्यात्मिक सशक्तिकरण से दया एवं करुणा की संस्कृति विषय पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राजयोग मेडिटेशन को जीवन में अपनाने के बाद अब मेरे जीवन में कोई प्रॉब्लम ही नहीं रही है। जीवन में जो भी समस्या आती है तो उसे परमात्मा को बता देती हूं। फिर वही अपनेआप उसका समाधना ढूंढते हैं। परमात्मा से एक रिश्ता बनाएं। जब आप उससे रिश्ता बना लेंगे तो जीवन आसान हो जाएगा। कोई समस्या नहीं रहेगी।

 

मैं सिर्फ डांस के लिए पैदा हुई हूं: सुधा चंद्रन -

देश की जानी-मानी सुप्रसिद्ध नृत्यांगना और अनेक धारावाहिकों में लीड रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने कहा कि मैंने जीवन में अब तक अतिथि देवो भव: सुना था, लेकिन आज ब्रह्माकुमारीज संस्थान में आकर आज इसे प्रैक्टिकल में देखा है। मैंने बचपन में इंगलिस मीडियम स्कूल में परियों और स्वर्ग की कहानी को पढ़ा था। आज इस पावन भूमि में आकार साक्षात् ब्रह्माकुमारियों के रूप में परियों और स्वर्गलोक को देख भी लिया। जीवन में कठिन संघर्ष और कई परिस्थितियों से गुजरने के बाद आज मैं यहां तक पहुंची हूं। मेरी सफलता में सिर्फ और सिर्फ मेरी मेहनत है। जब मेरे साथ घटना हुई तो लोग कहने लगे थे कि तुमसे डांस नहीं हो पाएगा लेकिन मैंने कहा कि मैं डांस के लिए ही पैदा हुई हूं। उस दिन मैंने सोच लिया था कि मैं जीवन में कुछ करके दिखाऊंगी। दिल की प्रॉब्लम सिर्फ ऊपरवाले के साथ ही शेयर करती हूं। क्योंकि उसके अलावा कोई आपकी मदद कर ही नहीं सकता है।

 

लगा जैसे स्वर्ग लोक में गई-
प्रसिद्ध अभिनेत्री और पुलिस की भूमिका निभाने के लिए वल्र्ड ऑफ गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज अनीता राज ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाबा ने यहां बुलाया है। जैसे ही मैं यहां आई तो लगा कि परियों के पास स्वर्गलोक में गई हूं। अब यहां बार-बार आती रहूंगी। यह मेरा घर बन गया है। टीवी सीरियल अभिनेत्री गीतांजली राव ने कहा कि इतनी नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाली संस्था दुनिया में आपको और कहीं नहीं मिलेगी। मैं सभी से कहती हूं कि एक बार यहां जरूर आएं। सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अभिनेत्री बीना बनर्जी जैसे ही मंच पर आईं और भावुक हो गईं। जाते-जाते उन्होंने कहा कि जितना हो सकेगा यहां से खुद को भरपूर करके जाऊंगी।

 

ऊं से हुआ सभी स्वरों का प्रादुर्भाव-
ग्वालियर से पधारे राजा मानसिंह तोमर संगीत एंव कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पं. साहित्य कुमार नाहर ने कहा कि ऊं शांति से ही संगीत के सभी स्वरों का प्रादुर्भाव हुआ है। ऊं के उच्चारण में सभी स्वरों का समावेश है। संगीत का वही कलाकार सार्थक है जो स्वरों को आंखों से देखता है। करनाल से पधारे एहसास पीस फाउंडेशन के निदेशक जावेद इकबाल खान ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें देश-विदेश में जितनी सेवा नि:स्वार्थ भाव से कर रहीं हैं, इतनी सेवा कोई कर नहीं सकता है। दिल्ली आईं मिसेज इंडिया रनरअप डॉ. श्वेता डागर ने भी राजयोग से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए।


इस मौके पर संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, प्रभाग के अध्यक्ष बीके दयाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके नेहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन करनाल से पधारीं बीके प्रेम ने किया। वीडियो संदेश के माध्यम से संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्यालय संयोजक बीके सतीश ने आभार व्यक्त किया। जयपुर से आए राजस्थानी डांस ग्रुप के कलाकारों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।

 

 

 

 

‘Coping with Uncertainties’ : National Conference for Scientists, Engineers and Architects

28 August 2022

Abu Road (Rajasthan): The Scientist, Engineer, and Architect Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, in collaboration with Brahma Kumaris, held a five-day national conference at Manmohinivan Premises. More than 500 scientists and engineers from Bharat and Nepal participated in this event. The topic of this conference was ‘Coping With Uncertainties‘.

Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris, inaugurated this conference with a candle-lighting ceremony and expressed her good wishes for this initiative.

BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  while addressing this conference said that we all must remember that this creation is a drama where all actors are playing their parts perfectly.  The reason for fear and anxiety is that we have forgotten these spiritual realities. If we learn to give happiness to all and not think ill of anyone, then life will become easier.

R. K. Bishnoi, Chairman of THDC from Uttarakhand,  said that he has learned to remain equanimous in every situation from the Brahma Kumaris.  Rajyoga practice can enable us to remain calm in every uncertainty.

BK Mohan Singhal, Chairperson of the Scientist, Engineer and Architect Wing,  said that if we accept all changes in life happily without fear, then we can grow in life. We should learn to let go of the past and believe that whatever happens, happens for the best.

BK Bharat Bhushan,  National Coordinator of the Scientist, Engineer and Architect Wing,  welcomed everyone to this conference. Vinod Aggrawal, Former Deputy Director of Water Supply, Ministry of Nepal; Dr. Gobind Pokhrel; and BK Piyush, Regional Coordinator from Delhi; also expressed their views. BK Nirwair,  Secretary General of Brahma Kumaris, also expressed his good wishes through a video message.  BK Narendra Patel, working member, gave the Vote of Thanks.

A Welcome song was sung by the Madhurvani Group.  A Welcome dance was presented by child artists from Vadodara. Four meditation sessions, 4 Plenary sessions, 3 insight sessions, panel discussions, cultural programs, and closing sessions were held as part of this conference.

Link to the Inaugural Session:  https://youtu.be/myrDX1pvaJo [4:11:00]

ब्रह्माकुमारीज़ के साइंटिस्ट, इंजीनियर और आर्किटेक्ट विंग द्वारा 12 से 16 अगस्त 2022 तक ‘अनिश्चितताओं से मुकाबला’ (Coping with Uncertainties) विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शांतिवन के मनमोहिनीवन परिसर में किया गया। 5 दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत और नेपाल से आए 500 से अधिक वैज्ञानिकों और इंजिनियरों ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्घाटन संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी ने दीप प्रज्वलित कर के किया और अपने आशीर्वचन प्रदान किये.

उतराखंड से आये टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन भ्राता आर के विश्नोई ने अपने उद्भोदन में कहा कि मैंने इस संस्था में आकर ये सीखा है कि हमें हर परिस्थिति में एक समान रहना चाहिए तभी हम आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकते है. हमें अपने मन को शांत व स्थिर रखने की कला सीखनी चाहिए. राजयोग के अभ्यास से हम किसी भी समस्या का समाधान बड़ी आसानी से खोज सकते हैं.

ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाईजी ने कहा कि हम याद रखें कि ये सृष्टि एक नाटक है और यहाँ हर पार्टधारी अपना पार्ट बहुत सही रीति से बजा रहा है. भय और चिंता का कारण ये है कि हम जीवन की सच्चाई से विमुख हो गए हैं. हम सुख लेना और सुख देना सीख जाएँ, किसी के लिए भी अशुभ न सोचें और सबको आत्मा समझ कर व्यवहार में आयें तो जीवन में सब ठीक हो जायेगा.

राजयोगी भ्राता मोहन सिंघलजी, अध्यक्ष, साइंटिस्ट, इंजीनियर और आर्किटेक्ट विंग ने सम्मलेन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम जीवन में आने वाले हर परिवर्तन को ख़ुशी से स्वीकार करें, बदलाव से डरें नहीं तो हम आगे बढ़ सकते हैं. जीवन में आने वाली अनिश्चितताओं और समस्याओं का कारण इंसान खुद है. हम बीती बातों को भूलना सीखें और याद रखें कि जो होगा अच्छा ही होगा. हम ये भी याद रखें की हजार भुजाओं वाला परमात्मा जब मेरे साथ है तो फिर डरने की क्या बात है.

इस मौके पर प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बी के भारत भूषण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. नेपाल से आये जल आपूर्ति मंत्रालय के पूर्व उप महानिदेशक विनोद अग्रवाल, डॉ गोबिन्द पोखरेल और नई दिल्ली से क्षेत्रीय संयोजक ब्र.कु. पीयूष भाई  ने भी अपने विचार रखे. वीडियो संदेश के माध्यम से संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बी के नरेंद्र पटेल ने आभार व्यक्त किया। बीके माधुरी बहन नें सफलता पूर्वक मंच संचालन किया। मधुर वाणी ग्रुप के बीके सतीश भाई जी एवं सहयोगियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वड़ोदरा से आई कुमारियों ने मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी।

सम्मेलन में 4 राजयोग मेडिटेशन सत्र, 4 प्लेनरी सत्र, 3 इनसाइट सत्र, पैनल डिस्कशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन सत्र सहित कुल 15 सत्र आयोजित हुए.